Oct 12, 2023, 11:32 AM IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा के बच्चे से अभीर को हुई नफरत, अब क्या करेगा अभिमन्यु

Saubhagya Gupta

अक्षरा और अभिमन्यु की शादी का ट्रैक के बीच अक्षु की प्रेग्नेंसी का राज खुलने वाला है जिससे नए- नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.

लेटेस्ट ट्रैक में आपने देखा कि अक्षरा को बच्चा गिराने के लिए मंजरी बोलती है, जो कि अभिमन्यु और पूरी फैमिली को पता लग जाती है. 

अक्षरा को सपोर्ट करते हुए अभिमन्यु वादा करता है कि वो उसका और बच्चे का ख्याल रखेगा. इतना ही नहीं वह कहता है कि अक्षरा उसकी जिंदगी का हिस्सा पूरे दिल से बने. 

फिलहाल अक्षरा और अभिमन्यु की शादी कैंसिल हो गई है. ऐसे में फिर से दोनों एक होते होते रह गए. 

शो में आगे दिखाया जाएगा कि अक्षरा अभीर के स्कूल नहीं पहुंच पाती है जिससे वो गुस्सा हो जाता है. 

अभीर गुस्से में कहता है कि वो शिव जी से प्रार्थना करेगा कि वो अक्षरा के बच्चे को हटा दे. इसके बाद अक्षरा उसपर हाथ उठाती है पर मंजरी उसे रोल लेती है.

वहीं शो में लीप आने वाला है और कहा जा रहा है कि लीप के बाद हर्षद चोपड़ा शो को अलविदा कह देंगे. 

हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हर्षद चोपड़ा यानी अभिमन्यु के कैरेक्टर को बढ़ा दिया गया है.

वहीं कहा गया कि लीप के बाद एक्टर करण वाही ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीड किरदार निभाएंगे. करण के कैरेक्टर का नाम एकांश बताया गया है.