Sep 1, 2023, 06:18 PM IST

पायल के खिलाफ Armaan Malik को दूसरी बीवी ने भड़काया, मांगनी पड़ी माफी

Utkarsha Srivastava

यूट्यूबर अरमान मलिक दुबई से लौट आए हैं और अपने परिवार के साथ नया व्लॉग शेयर किया है.

इस व्लॉग के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि किस तरह अरमान की दूसरी बीवी उन्हों पहली पत्नी पायल के खिलाफ भड़काती हैं.

व्लॉग में दिख रहा है कि अरमान, कृतिका से पूछते हैं कि 'पायल कहां हैं'. 

इस पर उन्हें पता चलता है कि पायल कहीं बाहर गई है. दोनों मिलकर पायल को प्रैंक करने की प्लानिंग करते हैं.

पायल बाहर से कुछ सामान खरीदकर घर आती हैं तो अरमान सख्त आवाज में उनसे पूछते हैं कि 'बिना बताए कहां गई थीं'.

पायल, अरमान को गुस्सा करते देख घबरा जाती हैं और कहती हैं कि 'भैय्या के साथ नीचे तक गई थी'.

इसके बाद अरमान हंसते हुए बताते हैं कि ये प्रैंक था.

फिर पायल, कृतिका पर आरोप लगाती हैं कि वो पति को उनके खिलाफ भड़काती रहती हैं.