Jul 17, 2023, 05:56 PM IST

इस तरह के वीडियो बनाकर यूट्यूबर ने कमाए 1 करोड़ रुपए? फिर मुसीबत में फंसा

Saubhagya Gupta

यूपी का एक यूट्यूबर जबरदस्त विवादों में फंस गया है. उसके घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. 

तसलीम नाम का ये यूट्यूबर यूपी के बरेली का रहने वाला है. वो सालों से एक चैनल चला रहा है जिससे करोड़ों की कमाई कर चुका है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग को तस्लीम के घर से 24 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है. 

तसलीम Trading hub 3.0 नाम का यूट्यूब चैनल चलाता है. इसमें वो ट्रेडिंग से जुड़ी बातें बताता है. 

शेयर मार्केट से जुड़े इस यूट्यूबर के अकाउंट पर एक लाख सब्सक्राइबर्स हैं. इस अकाउंट पर अभी तक कुल 58 वीडियोज शेयर किए गए हैं

 यूट्यूब चैनल के अलावा वो इंस्टाग्राम पर भी अपनी वीडियो पोस्ट करता है. 

तस्लीम के घर छापे के बाद आगे की पड़ताल चल रही है. कहा जा रहा है कि यूट्यूब पर वीडिया बनाते हुए 1 करोड़ की कमाई की है.

यू-ट्यूबर पर आरोप है कि उसने गैर-कानूनी तरीके से पैसे कमाए हैं. हालांकि, तस्लीम और उसके परिवार ने इन आरोपों से पल्ला छाड़ लिया है.

खबरों के मुताबिक तस्लीम ने अब तक 4 लाख रुपये का इनकम टैक्स भरा है और यूट्यूब से उनकी कुल इनकम 1.2 करोड़ रुपये है.