Sep 27, 2024, 12:55 PM IST

इस देश में बना दुनिया का पहला AI Hospital, इलाज करेंगे Robot

Abhay Sharma

दुनियाभर में लगभग हर इंडस्ट्री में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी को अपनाया जा रहा है, अब AI टेक्नोलॉजी की दस्तक हेल्थ डिपार्टमेंट में भी हो गई है.

जी हां, चीन की राजधानी बीजिंग में दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हॉस्पिटल शुरू हुआ है और इस अस्पताल का नाम 'एजेंट हॉस्पिटल' रखा गया है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हॉस्पिटल में AI रोबोट डॉक्टर वर्चुअल रूप से मरीजों का इलाज करेंगे और इस अस्पताल में 14 एआई डॉक्टर्स और 4 नर्स हैं. 

ये डॉक्टर्स रोजाना 3000 से ज्यादा मरीजों का वर्चुअल इलाज करने में सक्षम हैं. बता दें कि इस अस्पताल को शिंघुआ यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने तैयार किया है.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक AI डॉक्टर कुछ ही दिनों में 10,000 मरीजों का इलाज कर सकेंगे, जिसे नॉर्मल डॉक्टरों को करने में 2 साल का समय लग सकता है. 

ऐसे में कम समय में बड़ी संख्या में लोगों का इलाज करने के साथ  AI बेस्ड हेल्थ केयर सर्विस से लोगों को सस्ता और सुविधाजनक इलाज मिल सकेगा. 

शोधकर्ताओं के मुताबिक एजेंट अस्पताल में AI डॉक्टर एजेंट को डायग्नोस और इलाज कर रहे हैं वह 93.06% सटीक है. ये रोगी को मेडिसिन मैनेज और ट्रीटमेंट में मदद कर रहे हैं.

ऐसे में इससे मेडिकल की दुनिया में बड़ा बदलाव आ सकता है और इससे डॉक्टरों के ऊपर बोझ कम हो सकता है. साथ ही इलाज में तेजी आ सकती है.