Jul 14, 2023, 01:22 PM IST

10 ऐसी चीजें जिन्हें खाने से भीम जैसी मजबूत हो जाएंगी आपकी हड्डियां

Nitin Sharma

सेहतमंद शरीर के लिए हड्डियों का मजबूत होना बेहद जरूरी है, लेकिन आज कल खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से हड्डियां कमजोर हो रही हैं. इन्हें फौलादी बनाने के लिए डाइट में 10 फूड्स शामिल कर लें. 

अनानास का फल पोटैशियम से भरपूर होता है. इससे शरीर को कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिसे विटामिन ए मिलता है. जो हड्डियों के लिए बेहत फायदेमंद होता है. 

पालक में भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है. इसके सेवन से ह​ड्डियां मजबूत होती है. पालक के सेवन से एक दिन की जरूरत का ​करीब 25 प्रतिशत कैल्शियम हड्डियों को मिलता है. इसमें फाइबर, विटामिन ए और आयरन भी मिलता है.

ड्राई फ्रूट में सबसे ज्यादा महत्व बादाम का होता है इसमें कैल्शियम से लेकर विटामिन ई और फैटी एसिड पाया जाता है. इसका नियमित सेवन ह​ड्डियों को मजबूत करता है. 

दूध से भी ज्यादा फायदेमंद योगर्ट होता है. योगर्ट में बड़ी मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है. इसे डाइट में शामिल करने पर कई गुना कैल्शियम मिलता है. 

सोयाबीन को हेल्थी फूड माना जाता है. इसमें हाई प्रोटीन और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसके प्रति दिन सेवन करने से हड्डियां मजबूत रहती है. 

आप ने चीज के बारे में जरूर सुना होगा. चीज का इस्तेमाल फास्ट फूड को तैयार करने में किया जाता है, इसके रूटिन में सेवन करने से भरपूर प्रोटीन और कैल्शियम मिलता है. इससे हड्डियां मजबूत रहती है.

अपनी हड्डियों को मजबूत करने के लिए डाइट में डेयरी प्रोडक्ट्स दूध, पनीर को शामिल करें.इससे कैल्शियम, विटामिन डी भरपूर मात्रा में मिलता है. 

सैल्मन, टूना और सार्डिन जैसी फैटी मछलियों में विटामिन डी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. ये शरीर में कैल्शियम को अवशोषित कर हड्डियों का  मजबूत करती है.

अंडे विटामिन डी का बड़ा सोर्स है. ये हड्डियों को स्वास्थ्य रखने के लिए महत्वपूर्ण है, जो हड्डियों को मजबूत करने के लिए जरूरी हैं.

चिया सीड्स में कैल्शियम, मैग्नीशियम और अन्य कई पोषक तत्वों से भरपूर हैं. इनका सेवन हड्डियों के लिए बेहद फायदेमंद है. इनके सेवन से हड्डियों के घनत्व में सुधार हो सकता है.