Aug 29, 2023, 03:30 PM IST

डायबिटीज के लिए बेस्ट है ये चूर्ण, होंगे 5 बड़े फायदे

Aman Maheshwari

त्रिकटु चूर्ण शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है. यह काली मिर्च, पिप्पली व सूखे अदरक से बनाया जाता है.

सूखे अदरक यानी सोंठ, काली मिर्च और पिप्पली को बराबर मात्रा में मिलाकर त्रिकटु चूर्ण को तैयार किया जाता है. आइये इस त्रिकटु चूर्ण से मिलने वाले फायदों के बारे में बताते हैं.

शहद के साथ त्रिकटु चूर्ण खाने से वजन कम करने में मदद मिलती है. त्रिकटु चूर्ण को शहद के साथ लेकर आप वजन को कम कर सकते हैं.

अस्थमा के मरीजों के लिए भी त्रिकटु चूर्ण फायदेमंद होता है. अस्थमा में राहत के लिए 2 ग्राम चूर्ण को शहद में मिलाकर लेना चाहिए. त्रिकटु चूर्ण में मौजूद पिप्पली अस्थमा के लिए फायदेमंद होती है.

त्रिकटू चूर्ण में एंटीवायरल गुण होते हैं. यह गुण शरीर को मौसमी इंफेक्शन से बचाते हैं और इम्यूनिटी बूस्ट करते हैं. खाने से करीब एक घंटे पहले आधा चम्मच त्रिकटू चूर्ण लेने से पाचन सही होता है.

जिन लोगों को टाइप 2 डायबिटीज होती है उन लोगों के लिए त्रिकटू चूर्ण बहुत ही फायदेमंद होता है. यह ब्लड शुगर को कम करने में मदद करता है. शहद और गर्म पानी के साथ त्रिकटू चूर्ण लेने से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रहता है.

त्रिकटु चूर्ण में मौजूद पिप्पली दर्द को कम करने में प्रभावी मानी जाती है. यह चूर्ण दर्द से राहत दिलाने के लिए बहुत ही लाभकारी होता है.