Oct 10, 2024, 12:06 PM IST

खतरनाक स्टेज पर पहुंचने से पहले इन 5 Blood Test से चल जाता है कैंसर का पता

Abhay Sharma

कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसका इजाज अगर समय रहते न हो तो इससे व्यक्ति की जान तक जा सकती है. इसलिए समय रहते इसकी पहचान करना जरूरी है. 

शुरुआती स्टेज पर कैंसर की पहचान करने के लिए इसके लक्षण दिखते ही इन 5 ब्लड टेस्ट को करा लेना चाहिए. इससे कैंसर को खतरनाक स्टेज पर पहुंचने से रोका जा सकता है.

महिलाओं में ओवेरियन कैंसर का पता लगाने के लिए सीए-125 (कैंसर एंटीजन) टेस्ट जरूरी होता है. यह टेस्ट शुरुआती पहचान में मदद करता है.  

ब्लड में सीए-19.9 टेस्ट का लेवल बढ़ा हुआ होता है तो यह पैंक्रियाटिक कैंसर या अन्य गैस्ट्रिक समस्याओं का संकेत हो सकता है, इस स्थिति में ये टेस्ट करा लेना चाहिए.  

पीएसए (प्रोस्टेट स्पेसिफिक एंटीजन) टेस्ट पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर की पहचान करने के लिए जरूरी माना जाता है. इससे ब्लड में पीएसए के लेवल को मापा जाता है. 

बता दें कि एएफपी (Alpha-fetoprotein) टेस्ट मुख्य रूप से लिवर कैंसर और कुछ प्रकार के टेस्टीकुलर कैंसर की पहचान करने में मदद करता है. इस टेस्ट को भी कराना जरूरी है. 

ट्रिप्टेस से Mast Cell Leukemia और अन्य प्रकार के ब्लड कैंसर की पहचान की जाती है. इन टेस्ट की मदद से शुरुआती स्टेज में कैंसर का पता चल जाता है.   

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.