Aug 19, 2024, 03:09 PM IST

चेहरे पर दिखते हैं कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के ये 5 लक्षण

Ritu Singh

जब नसों में कोलेस्ट्रॉल का जमना हद से ज्यादा होने लगता है तो इसका असर आपके चेहरे पर भी दिखता है.

अगर आपके चेहरे पर 5 तरह के संकेत दिख रहे तो समझ लें कोलेस्ट्रॉल बढ़ गया है और हार्ट अटैक या स्ट्रोक का खतरा भी.

1. चेहरे पर सूजन नजर आ रही, खासकर आंखों के नीचे तो ये कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का इशारा है.

2. आंखों के पास अगर पीले वसा के मस्से दिख रहे तो ये कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का संकेत है. इसमें दर्द नहीं होता ये पलकों के ऊपर जमते हैं.

3. चेहरे या जबड़े के बाईं ओर दर्द बार-बार हो रहा तो ये भी नसों में वसा जमने का संकेत है.

4. चेहरा के रंग का नीला-पीला हो जाना भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का संकेत है.

5. कान के आसपास की स्किन अगर फट रही जैसे इयरलोब क्रीज़, यानी इयरलोब पर दरारें हों तो कोलेस्ट्रॉल चेक करा लें.

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर शरीर के कई और अंगों पर भी परेशानियां बढ़ती हैं. हर किसी पर कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का संकेत अलग-अलग हो सकता है.