Jun 9, 2023, 10:49 AM IST

एलोवेरा जूस पीने से मिलते हैं ये 5 चमत्कारी फायदे, आज से ही कर दें शुरू

Nitin Sharma

आयुर्वेद में कई ऐसी जड़ी बूटी शामिल हैं, जिनका नियमित सेवन हमारे शरीर को कई गंभीर बीमारियों से दूर रखता है. इन्हीं में से एक एलोवेरा है.

एलोवेरा में कई सारे पोषक तत्व होते हैं. ये स्किन को चमकदार और दाग धब्बों से दूर रखते हैं. एलोवेरा का जूस पीने और जेल लगाने से ही स्किन संबंधित बीमारियां खत्म हो जाती है.

एलोवेरा में एंटी बैक्टीरियल गुण पाएं जाते हैं. इसका जूस पीने से मुंह और दांतों में होने वाली बीमारियां खत्म हो जाती है. यह ओरल हेल्थ को हाइजीन बनाएं रखता है. 

प्री डायबिटीज की स्थिति में एलोवेरा जसू पीने से फास्टिंग ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है. एलोवेरा जूस के लाभ को लेकर अभी और भी रिसर्च की जा रही हैं.

एलोवेरा में एंटी ऑक्सीटेंड्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसके साथ ही एंटी-इन्फ्लामेटरी प्रॉपर्टीज भी होती है. ये बॉडी को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाती हैं. 

ज्यादातर लोग पेट संबंधी समस्याओं से ग्रस्त होते हैं. इसकी वजह कई बार उल्टा सीधा खानपान भी होता है. ऐसी स्थिति में एलोवेरा जूस डाइजेशन को सही बनाएं रखता है.

एलोवेरा का इस्तेमाल स्किन से लेकर बालों के इस्तेमाल होने वाले प्रॉडक्ट्स को बनाने में भी किया जाता है.