Jan 17, 2024, 06:37 PM IST

ये लक्षण बताते हैं पेट में बन गया है गांठ

Abhay Sharma

इन दिनों खराब लाइफस्टाइल और गड़बड़ खानपान के कारण ज्यादातर लोगों में पेट की समस्या देखने को मिल रही है. इन्हीं में से एक समस्या है पेट में गांठ होना.  

बता दें कि पेट में गांठ के लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं और इनमें लिपोमा यानी चर्बी की गांठ, हर्निया और हीमेटोमा, कैंसर की गांठ या पित्ताशय में पथरी की गांठ शामिल हैं. पेट में गांठ होने से शरीर में कई लक्षण नजर आते हैं, आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में.. 

बता दें कि पेट में गांठ होने पर मरीजों का काफी असहनीय दर्द होता है और इस स्थिति में मरीजों को तुरंत इलाज की आवश्यकता होती है. ऐसे में अगर लंबे समय तक पेट में दर्द की शिकायत हो तो इसे हल्के में न लें.   

वहीं पेट में गांठ होने पर मरीज का पेट अचानक से फूलने लगता है और ऐसे में मरीज अगर कुछ हल्का भी खाते हैं, तो उनका पेट इससे काफी ज्यादा फूलने लगता है.

इसके अलावा पेट के आसपास गांठ बनने पर कई मरीजों को जी मिचलाना या फिर उल्टी होने जैसा महसूस होता है. ऐसी स्थिति में थकान और असहज महसूस होता है. 

बता दें कि पेट के आसपास गांठ बनने पर मरीजों में भूख की कमी भी देखी गई है और इस स्थिति में आपको डॉक्टर से सलाह की जरूरत है, ताकि आपके शरीर में खाना न खाने की वजह से किस तरह की परेशानी न हो. 

वहीं पेट में गांठ होने की स्थिति में गांठ के आसपास काफी ज्यादा जलन होने लगती है. ऐसी स्थिति में किसी अच्छे हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.