Nov 5, 2023, 01:18 PM IST

ये 5 काम कंट्रोल कर देंगे यूरिक एसिड, नहीं रहेगा दर्द सूजन

Nitin Sharma

आज के समय में खराब खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से ज्यादातर लोग यूरिक एसिड की समस्या से जूझ रहे हैं. यूरिक एसिड शरीर में सीमित मात्रा तक सही होता है, लेकिन इसका लेवल हाई होते ही यह शरीर के लिए बड़ी समस्या बन जाता है.

इसकी वजह से जोड़ों में दर्द, सूजन और लालीमा आ आ जाती है. यह गठिया की समस्या पैदा करता है.

बिना दवा यूरिक एसिड को कंट्रोल करना चाहते हैं तो डाइट में कुछ फूड्स और आदतों को अपनाने के साथ ही दिनचर्या में वर्कआउट शामिल कर लें.

यूरिक एसिड को कम करने के लिए दिन में ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. यह बॉडी को हाइड्रेटेड रखने के साथ ही डिटॉक्स करता है. इससे प्यूरीन पेशाब के रास्ते बाहर हो जाता है. साथ ही यूरीक एसिड का लेवल धीरे धीरे डाउन होने लगता है. ऐसे में दिन भर में कम से कम 8 गिलास पानी पिएं.

अगर आपका यूरिक एसिड हाई है तो प्यूरीन युक्त चीजों से परहेज करें. डाइट से शराब, रेड मीट, डेयरी प्रॉडक्ट्स, एंकोवी, गेम मीट और सी फूड बिल्कुल बंद कर दें. यह सभी चीजें शरीर में प्यूरीन को मात्रा को बढ़ाती है. प्यूरीन बढ़ने पर ही यूरिक एसिड का लेवल बढ़ जाता है

ज्यादा वजन और मोटापा भी यूरिक एसिड के लेवल को बढ़ाता है. यह गाउट के खतरे को बढ़ाकर शरीर में कई सारी समस्याएं उत्पन्न करता है. इसे कंट्रोल करने के लिए दिनचर्या में एक्सरसाइज और व्यायाम शामिल करें. वजन कम होते ही यूरिक एसिड का लेवल भी आसानी से कम हो जाता है.

यूरिक एसिड के मरीजों को डाइट में चेरी, सेब समेत विटामिन सी से भरपूर फूड्स को शामिल करना चाहिए. यह सूजन को कम करने के साथ ही मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है. यह शरीर में मौजूद प्यूरीन को पेशाब के रास्ते फ्लश आउट कर दर्द और सूजन को कम करता है.

अदरक में पाएं जाने वाले सूजन रोधी गुण गठिया और दर्द को दूर रखते हैं. इसके रस या फिर नमक के साथ अदरक के सेवन से ही जोड़ों में जमा होने वाले क्रिस्टल्स पिघलकर बाहर हो जाते हैं. इससे जोड़ों में होने वाला दर्द और सूजन में आराम मिलता है.