Aug 25, 2023, 03:04 PM IST

पीलिया खत्म करने का रामबाण इलाज हैं ये 5 हरे पत्ते

Nitin Sharma

पीलिया उन आम बीमारियों में से एक है, जिसकी जद में लोग आसानी से आ जाते हैं. यह बीमारी लिवर से जुड़ी है. खासकर कमजोर लिवर वालों को पीलिया सबसे ज्यादा प्रभावित करता है.

पीलिया होते ही शरीर में कुछ लक्षण दिखने लगते हैं. इन्हें अनदेखी करना ही पीलिया को घातक बना देता है. इसे आयुर्वेद की जड़ी बूटियों में शामिल इन 5 पत्तियों से ठीक किया जा सकता है.

पीलिया में अरहर के पत्ते संजीवनी का काम करते हैं. इसमें अरहर के पत्तों को पीसकर उसका रस निकाल लें. इसमें करीब 60 मिलीलीटर रस का सेवन हर दिन करें. इसे पीलिया लिवर डिटॉक्स होता है. साथ ही पीलिया में तेजी से फायदा होता है.

पीलिया के लिए करेले के पत्ते भी बेहद लाभकारी है. इस बीमारी से​ छुटकारा पाने के लिए करेले के 10 पत्ते लें. इन्हें एक कप पानी अच्छे से उबाल लें. साथ ही धनिया लेकर उसे आधे लीटर पानी में उबाल लें. दोनों के पानी को छानकर एक साथ मिक्स कर लें. इस पानी को दिन में कम से कम 3 बार पियें. इसे आराम मिल जाएगा.

मूली के पत्ते भी बेहद कारगर है. मूली के पत्तों का रस निकालकर दिन भर इसका सेवन करें. एक सप्ताह के अंदर पीलिया जड़ से खत्म हो जाएगा. 

पीलिया में पपीते के पत्ते रामबाण दवा का काम करते हैं. इसक लिए एक चम्मच पपीते के पत्तों को पेस्ट बनाकर एक चम्मच शहद मिला लें. इसे नियमित रूप से खाएं. इसे पीलिया जल्द ही खत्म हो जाएगा. 

तुलसी के पत्ते आयुर्वेद में दवा का काम करते हैं. पीलिया में इसके पत्तों का पेस्ट बनाकर आधा गिलास मूली के पत्तों के रस में मिक्स कर लें. इसे तैयार कर 3 सप्ताह तक पिएं. पीलिया जड़ से खत्म हो जाएगा.