Jun 7, 2023, 07:01 AM IST

ये 5 संकेत बताते हैं कम हो रही है किडनी की काम करने क्षमता 

Ritu Singh

किडनी, यूरिया, क्रिएटिनिन, एसिड जैसे नाइट्रोजनयुक्त वेस्ट मटेरियल ब्लड से फिल्टर करती है और टॉक्सिन्स पेशाब के जरिए बाहर निकालती है लेकिन कई बार ये गंदगी छान नहीं पाती है तब 5 तरह के लक्षण शरीर में दिखते हैं.

शरीर में विषाक्त पदार्थों और वेस्ट का संचय भी आपकी भूख को कम कर सकता है, जिससे बिना मेहनत ही वजन घटने लगता है.

किडनी शरीर से अपशिष्ट और सोडियम को फिल्टर करती है लेकिन जब ये सही तरीके से काम नहीं करती तो पिंडलियों और टखनों में सूजन बढ़ जाती है.

त्वचा में सूखापन और खुजली भी किडनी डिसऑर्डर का मुख्य संकेत है.

बिना किसी काम या मेहनत के हर समय कमजोरी और थकान महसूस होना किडनी की समस्या के शुरूआती संकेत हैं.

बहुत कम बार या फिर बहुत ज्यादा बार पेशाब आना भी किडनी खराबी का संकेत है.