Nov 14, 2023, 08:34 AM IST

शरीर में दिखें ये लक्षण तो तुरंत कराएं ब्लड शुगर की जांच 

Abhay Sharma

 आजकल की खराब लाइफस्टाइल और गड़बड़ खानपान के कारण डायबिटीज जैसी बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है और डायबिटीज हाइपरटेंशन और किडनी की बीमारियां को जन्म देता है.  

डायबिटीज से बचाव के लिए इसके शुरूआती लक्षणों को पहचान कर तुरंत इसका इलाज शुरू कर देना चाहिए. आज हम आपको ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जो डायबिटीज होने का संकेत हैं...

अगर आपको भरपूर मात्रा में पानी पीने के बाद भी पानी पीने की अधिक जरूरत महसूस होती है तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है.

डायबिटीज के कारण जरूरत से ज्यादा वॉशरूम इस्तेमाल करने की जरूरत महसूस होती है. बता दें कि बार-बार वॉशरूम जानें से ब्लडस्ट्रीम में मौजूद अधिक शुगर शरीर से बाहर निकलती है और ये डायबिटीज का लक्षण हो सकता है.

अगर पूरी नींद लेने के बाद भी आपको थकान महसूस होती है तो यह भी डायबिटीज का संकेत हो सकता है. अगर आपको भी अधिक थकान महसूस होती है तो बेहतर होगा आप अपनी जांच करा लें.

इसके अलावा जरूरत से ज्यादा भूख लगना भी डायबिटीज का लक्षण हो सकता है. .

वहीं अगर बिना किसी वजह आपका वजन कम हो रहा है तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें, क्योंकि ये भी डायबिटीज  का लक्षण हो सकता है.

 बता दें कि इस बीमारी में आंखों की रोशनी पर फर्क पड़ता है और धुंधला दिखाई देने लगता है. ऐसे में समय-समय पर ब्लड शुगर की जांच कराते रहना चाहिए.

डायबिटीज के मरीजों को लगी किसी भी तरह की चोट जल्दी ठीक नहीं होती है. ऐसे में अगर चोट ठीक होने में अधिक समय लगता है तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें.