Feb 1, 2024, 03:54 PM IST

सिरदर्द को गायब कर देंगे से ये 7 घरेलू नुस्खे

Nitin Sharma

सिरदर्द होना बेहद आम बात है. इसकी वजह अलग अलग हो सकती है. कई बार यह दर्द लोगों को परेशान कर देता है.

भयंकर सिरदर्द में दवा खाकर आराम तो मिल जाता है, लेकिन बार बार दवा खाने की वजह से इसका असर खत्म हो जाता है.

अगर आप भी सिरदर्द से परेशान रहते हैं तो ये 7 घरेलू उपाय अपना सकते हैं. इसके सेवन से ही सिरदर्द गायब हो जाएगा.  

अगर आपको अचानक से सिरदर्द होने लगे तो तुलसी की पत्तियों और अदरक को धोकर मिक्सी में पीस लें. इसका रस निकाल कर माथे पर उस जगह लगाइए, जहां दर्द हो रहा है. इससे सिरदर्द में आराम मिल जाएगा.

सिरदर्द में पुदीने की पत्तियां मिक्सी में पीसकर इसका रस निकालकर माथे पर लगाने से भी आराम मिलता है. कुछ समय में दर्द से छुटकारा मिल जाता है.

सिरदर्द होने पर एक सेब को काटकर उसमें नमक डालकर खा लें. इससे दर्द खत्म हो जाएगा. 

लौंग खाने में स्वाद लाने के साथ ही सिरदर्द से छुटकारा दिलाने में मदद करती है. सिरदर्द होने पर लौंग को गर्म कर के रूमाल में बांधकर सूंघ लें. इससे दर्द में आराम मिल जाएगा.

सिरदर्द होने पर दो तीन बादाम चबाकर खा लें. यह पेन किलर का काम करता है.

सिरदर्द होने पर हल्का गर्म पानी लेकर उसमें नींबू मिलाकर पी लें. इससे दर्द में आराम मिल जाएगा.  

हैंगओवर की वजह से सुबह उठते ही दर्द से सिर फटा जा रहा है तो एक गिलास पानी में एप्पल विनेगर, एक चम्मच शहद और नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर पी लें. इससे सिर दर्द खत्म हो जाता है.