Jul 11, 2023, 10:14 AM IST

बरसात में स्वीटकॉर्न सेहत को पहुंचाते हैं ये 7 नुकसान, ज्यादा खाने से बिगड़ सकती हालत

Nitin Sharma

स्वीटकॉर्न बच्चे से लेकर बड़ों को काफी पसंद होते हैं. स्नैक्स से लेकर पिज्जा और परांठे तक में इनका इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन बरसात में इसका ज्यादा सेवन आपको बीमार कर सकता है. 

स्वीटकॉर्न सीधे रूप से मक्का के दाने हैं, यह एक अनाज है, जो खाया जा सकता है, लेकिन इसका ज्यादा सेवन आपकी पेट से लेकर स्किन में कई गंभीर समस्याएं कर सकता है.  

पेलाग्रा एक स्किन की बीमारी है. यह विटामिन बी 3 की कमी से होती है. स्वीटकॉर्न ज्यादा खाने पर यह ट्रिगर हो जाती है. इसकी वजह मिनरल्स और विटामिन की कमी होना है. इसे पेलाग्रा होने का खतरा बढ़ जाता है.

डायबिटीज मरीजों को खासकर स्वीटकॉर्न का सेवन नहीं करना चाहिए. इसकी वजह स्वीटकॉर्न में कार्बोहाइड्रेट होना है. यह ब्लड शुगर को स्पाइक कर देते है.

स्वीटकॉर्न में स्टार्च भरपूर मात्रा में पाया जाता है. ऐसे में स्वीटकॉर्न के ज्यादा सेवन पर स्टार्च टूटकर इंटेस्टाइन में जाकर गैस और ब्लोटिंग की कर देता है. 

अगर आप स्वाद स्वाद में ज्यादा स्वीटकॉर्न खा जाते हैं तो इसे बचना ही बेहतर है. यह आपके डाइजेशन को बिगाड़ सकती है. इसकी वजह कॉर्न में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसकी ज्यादा मात्रा पाचन तंत्र को इफेक्ट करती है. अपच जैसी समस्या पैदा कर देती है. 

स्वीटकॉर्न में फाइबर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. ऐसे में इसका ज्यादा सेवन आपके डाइजेशन को इफेक्ट कर कब्ज कर सकता है. 

बरसात के मौसम में स्किन नाजुक हो जाती है. ऐसी स्थिति में बहुत ज्यादा स्वीट कॉर्न का सेवन स्किन में रैशेज जैसी समस्या बढ़ा सकता है. साथ ही खुजली भी हो सकती है. 

स्वीट कॉर्न में खूब मीठा होता है. इसे उबालने पर मिठास और भी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसी स्थि​ति में इसे खाने के बाद दांतों की सफाई न करने पर दांतों में दर्द की समस्या हो सकती है.