Oct 12, 2023, 02:21 PM IST

स्किन पर दिखने वाले ये 7 लक्षण देते हैं डायबिटीज का संकेत

Nitin Sharma

आज के समय में ज्यादातर लोग डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. बुजुर्ग ही नहीं, कम उम्र के युवाओं में भी इसका खतरा बढ़ता जा रहा है.

डायबिटीज मरीजों में ब्लड शुगर हाई होने के कुछ संकेत स्किन पर भी दिखाई देते हैं. इन्हें भूलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए.

अगर आपकी मुलायम स्किन पर अचानक से काले, मोटे पैच दिखने लगें तो इन्हें देखकर भूलकर भी इग्नोर न करें. यह शरीर के जोड़ों ​और सलबट में दिखाई देते हैं. खासकर बगल में, गर्दन पर, घुटनों को मोड़ने पर कमर और स्तनों के नीचे दिखाई देते हैं. ये सभी डायबिटीज का संकेत है, जो इंसुलिन प्रतिरोध और प्री डायबिटीज से जुड़ा होता है. इसे अकैंथोसिस नि​ग्रिकैंस भी कहते हैं. 

अगर आपकी स्किन पर पीले ओर लाल रंग के छोटे छोटे दाने या घाव उभर रहे हैं तो इसे नजरअंदाज न करें. ये हाई डायबिटीज और ट्राइग्लिसराइड लेवल का संकेत देते हैं. इनमें खुजली होती है. ऐसी स्थिति में यह काफी परेशान कर सकते है. इन्हें दिखते ही डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल जरूर चेक करा लें.

स्किन के नीचे पीले और वसायुक्त जमाव का बढ़ना भी हाई डायबिटीज का दर्शाता है. यह  खासकर उन लोगों में आम हैं, जिनका डायबिटीज या डिस्लिपिडिमिया (रक्त लिपिड का असामान्य लेवल) खराब तरीके से नियंत्रित होता है.

स्किन पर अंडाकार, पपड़ीदार पैच डायबिटीज की स्थितियों को दर्शाता है. यह सबसे आम स्किन परेशानियों में से एक है. यह खासकर पिंडली पर दिखाई देते हैं. 

हाथ या पैरों में अचानक से छाले होना डायबिटीज से जुड़ा एक संकेत है. ये छाले अचानक ही दिखाई देते हैं. इनमें दर्द होता है. यह छाले खाकसर हाथ, पैर में दिखाई देते हैं. यह छाले निशान छोड़ जाते हैं. 

पैरों की उंगलियों के आसपास स्किन का टाइट और मोटा होना भी डायबिटीज का ही एक लक्षण है. इसे डिजिटल स्क्लेरोडर्मा भी कहते हैं. यह टाइप वन डायबिटीज वाले लोगों में ज्यादा दिखाई देता है. इसकी वजह से चलना मुश्किल हो जाता है.

डायबिटीज से पीड़ित लोग स्किन से जुड़ी समस्याओं से ज्यादा जूझते हैं. इस स्थिति में घाव बहुत ही धीरे धीरे सही होता है. छोटे से घाव को भरने में भी काफी समय लग जाता है. हाई ब्लड शुगर लेवल इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है. इसकी वजह से संक्रमण से लड़ने में शरीर की क्षमता खराब हो जाती है.