Dec 12, 2023, 06:28 PM IST

घर में बने ये 8 जूस आपकी किडनी की पथरी लेंगे चूस

Anurag Anveshi

नींबू में साइट्रेट होता है, जो कैल्शियम स्टोन को बनने से रोकता है. साइट्रेट छोटे पत्थरों को तोड़ भी सकता है.

तुलसी में मौजूद एसिटिक एसिड गुर्दे की पथरी तोड़ता है. इसमें एंटीऑक्सिडेंट एजेंट होते हैं जो किडनी को स्वस्थ रखते हैं.

सेब के सिरके में एसिटिक एसिड भरपूर होता है. एसिटिक एसिड गुर्दे की पथरी को घोलने में मदद करता है.

किडनी की पथरी विषाक्त पदार्थों के जमने से ही बनती है और अजवाइन शरीर में जमी गंदगी निकालने में कारगर होता है.

अनार के रस में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट पथरी डेवलप होने से रोकता है. यह यूरिन के एसिडिटी लेवल को भी कम करता है.

पके हुए राजमे का शोरबा किडनी की पथरी को घुलने और फिर उसे बाहर निकालने में मदद कर सकता है.

डंडेलियन के पौधे की जड़ पित्त बनने की प्रक्रिया तेज करती है. यह किडनी के अपशिष्ट को खत्म करने में भी सहायक है.

व्हीटग्रास से पेशाब का प्रवाह बढ़ता है. इस तेज प्रवाह के साथ किडनी के टूटे हुए स्टोन भी बाहर निकलते हैं.

(Disclaimer: यह लेख सामान्य जानकारी के लिए है. ऐसी किसी प्रक्रिया अपनाने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें.)