Mar 18, 2024, 11:23 AM IST

Retinal Detachment क्या है? जिससे जूझ रहे हैं AAP सांसद Raghav Chadha

Abhay Sharma

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा आंखों से जुड़ी एक गंभीर समस्या रेटिनल डिटैचमेंट से जूझ रहे हैं, जिसकी सर्जरी के लिए वे ब्रिटेन जाने वाले हैं.

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चड्ढा रेटिना डिटेचमेंट को रोकने के लिए विट्रोक्टोमी सर्जरी कराने वाले हैं. आइए जानते हैं क्या है रेटिनल डिटैचमेंट?

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रेटिनल डिटैचमेंट एक ऐसी गंभीर समस्या है जिसकी वजह से आंख के पीछे का नाजुक ऊतक अपनी सामान्य स्थिति से अलग हो जाती है.  

इसकी वजह से रेटिना तक खून का संचार कम होने लगता है. ऐसी स्थिति में मरीज की आंखों की रोशनी जा सकती है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस बीमारी की शुरूआत में आंखों के सामने अंधेरा छाने लगता है और फिर धीरे-धीरे आंखों की रोशनी कम होने लगती है और नजरों के सामने फ्लोटर से ज्यादा नजर आने लगते हैं.

इसलिए आंखों से जुड़ी इस गंभीर स्थिति को रोकने के लिए तत्काल सर्जरी की जरूरत होती है, इससे आप समय रहते इस समस्या से निजात पा सकते हैं. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले हमेशा अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.