Mar 16, 2024, 12:24 PM IST

अब तक इन जानलेवा बीमारियों से जूझ चुके हैं अमिताभ बच्चन

Ritu Singh

अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी की खबर को खुद बिग बी ने इसे फर्जी बताया है. लेकिन क्या आपको पता है कि अमिताभ ने अब तक कितनी बीमारियों को मात दिया है.

1983 में आई फिल्म 'कुली' के एक सीन में पुनीत इस्सर के साथ एक फाइट सीन में अमिताभ बच्चन बुरी तरह घायल हो गए थे.

करीब 200 डोनर्स से 60 बोतल ब्लड इकट‌्ठा किया गया था, इस दौरान हुई लापरवाही से बिग बी हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित हो गए थे.

डाइवर्टिक्युलाइटिस ऑफ स्मॉल इंटेस्टाइन की अमिताभ बच्चन ने सर्जरी कराई थी. 

इस बीमारी के चलते उनके पेट में तेज दर्द और पाचन तंत्र में गड़बड़ी पैदा हो जाती थी.

'कुली' के एक्सीडेंट के बाद बिग बी ने दवाईयों के भारी डोज लिए थे. इससे कुछ ही समय बाद वे मायस्थेनिया ग्रेविस नामक बीमारी से ग्रसित हो गए थे.

मायस्थेनिया ग्रेविस में दिमाग की तंत्रिका संकेतों को मांसपेशियों तक भेजने में दिक्कत होती है. विशेकर आँखों की मांसपेशियों  में.

अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हेपेटाइटिस-बी वायरस के इफेक्शन ने उनके लिवर की जानकारी 18 साल बाद पता चली थी.

वायरस के कारण लिवर बुरी तरह संक्रमित है और लिवर सिरोसिस हो गया है. और नतीजा यह रहा है कि 2012 में लिवर का 75 फीसदी संक्रमित हिस्सा काटकर अलग किया गया.

 बिग-बी अब 25 फीसदी लिवर के साथ जी रहे हैं. इसके बाद से ही उनके लिवर का फंक्शन कमजोर हो गया. 

अमिताभ बच्चन को अस्थमा के भी पेशेंट हैं. साल 2000 में उन्हें स्पानल टीबी डिटेक्ट हुआ था.  

इसके बाद से दो बार वह कोरोना संक्रमित भी हो चुके हैं.

बावजूद इसके अपने खानपान-एक्सरसाइज और दवाओं के सही डोज से वह खुद को इन बीमारियों  से बचा सके हैं.