Jan 4, 2024, 11:49 AM IST

शरीर में खून की कमी होने पर मिलते हैं ये 5 संकेत

Nitin Sharma

शरीर में खून की कमी होना एक बड़ी समस्या है. इसका सीधा संबंध हीमोग्लोबिन से होता है.दुनियाभर में लाखों लोग हीमोग्लोबिन की कमी से प्रभावित हैं.

अगर सही समय पर इलाज नहीं कराया जाये तो व्यक्ति कई गंभीर बीमारियों की गिरफ्त में आ सकता है. इतना ही नहीं, व्यक्ति की मौत तक हो सकती है.

शरीर में खून की कमी होने पर कुछ लक्षण दिखाई पड़ने लगते हैं. इन लक्षणों को पहचानकर अगर समय पर इलाज करा लिये जाये तो खून की पूर्ति कर आने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है.

अगर तेजी से हेयर फॉल बढ़ रहा है तो इसके पीछे की वजह शरीर में खून की कमी भी हो सकती है. यह खून की कमी का ही एक संकेत है. ऐसी स्थिति में ब्लड टेस्ट जरूर कराये. 

शरीर में खून की कमी होने पर हर कुछ समय में मुंह में छाले होने लगते हैं. साथ ही स्किन पर पिंपल्स आ जाते हैं.

खून की कमी के चलते चेहरा पीला हो जाता है. पैरों के तलवों की स्किन सफेद पड़ जाती है.

खून की कमी होने पर आंखों में सफेदी आने लगती है. इससे आंखों की रोशनी भी प्रभावित होती है.

खून की कमी होने पर व्यक्ति को थकान और कमजोरी होने महससू होने लगती है. व्यक्ति की इम्यूनिटी डाउन हो जाती है.