Jun 22, 2024, 01:31 PM IST

कोलेस्ट्रॉल टेस्ट किस उम्र से कराना चाहिए?

Ritu Singh

शरीर में कई तरह के कोलेस्ट्रॉल होते हैं, कुछ अच्छे तो कुछ बुरे.

इसमें कुल कोलेस्ट्रॉल, कम घनत्व लिपोप्रोटीन (LDL), उच्च घनत्व लिपोप्रोटीन (HDL) ट्राइग्लिसराइड्स और बहुत कम घनत्व लिपोप्रोटीन (VLDL) शामिल होता है.

लिपोप्रोटीन वसा और प्रोटीन से बने होते हैं. वे कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड्स और अन्य वसा, जिन्हें लिपिड कहा जाता है, को रक्त में शरीर के विभिन्न भागों तक ले जाते हैं.

आपका लक्ष्य कुल कोलेस्ट्रॉल 200 मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर से कम, LDL कोलेस्ट्रॉल 130 मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर से कम, यदि आप पुरुष हैं तो HDL कोलेस्ट्रॉल 40 मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर से अधिक या यदि आप महिला हैं तो 50 होना चाहिए.

पुरुषों के लिए 35 वर्ष की आयु तक और महिलाओं के लिए 45 वर्ष की आयु तक हर किसी को अपना पहला स्क्रीनिंग टेस्ट करवाना चाहिए

लेकिन जिस तरह के कम उम्र में लोगों को हार्ट अटैक हो रहे उसको देखते हुए 20 वर्ष की आयु या उससे ही कोलेस्ट्रॉल टेस्ट कराना शुरू कर देना चाहिए.

यदि आपका एलडीएल 190 mg/dL (4.92 mmol/L) या इससे अधिक है तो इसे हमेशा बहुत अधिक माना जाता है और खतरनाक भी.