Jul 28, 2024, 05:38 PM IST

इस बीमारी में शरीर में खुद-ब-खुद बनने लगती है शराब

Abhay Sharma

दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो अजीबो-गरीब दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित हैं और इनमें से कई बीमारियां का इलाज भी नहीं है. 

लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी दुर्लभ बीमारी के बारे में बता रहे हैं, जिसमें शराब पिए बगैर ही मरीज नशे में रहता है. 

बता दें कि इस बीमारी को ABS यानी Auto Brewery Syndrome कहते हैं. यह एक दुर्लभ बीमारी है, जिसके मामले कम ही देखने को मिलते हैं.

इस स्थिति में मरीज का शरीर अपने गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रेक में इथेनॉल बनाने लगता है और ऐसी स्थिति में शराब पीने के समान लक्षण पैदा होने लगते हैं. 

इस प्रक्रिया में आंतों में मौजूद बैक्टीरिया कार्बोहाइड्रेट को फर्मेंटेड कर अल्कोहल का उत्पादन करने लगते हैं और ये खून में मिल जाते हैं. 

ऐसी स्थिति में चक्कर आना, सिर घूमना, बोलने में कठिनाई होना, सिर में तेज दर्द, उल्टी, डिहाइड्रेशन, बहुत अधिक थकान जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं. 

वहीं, इस बीमारी में पीड़ित शख्स अगर थोड़ी मात्रा में शराब पी भी ले तो ये लक्षण कहीं ज्यादा गंभीर हो सकते हैं. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.