Nov 6, 2024, 09:44 PM IST

इस ब्लड ग्रुप की लड़कियां होती हैं दिमाग से तेज

Rahish Khan

किसी का दिमाग बहुत तेज तो किसी का साधारण तरीके से काम करता है. 

किसी का दिमाग बहुत तेज तो किसी का साधारण तरीके से काम करता है. 

लेकिन क्या आपको पता है कि इसमें ब्लड ग्रुप का बहुत बड़ा रोल होता है?

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के रिसर्च में खुलासा हुआ कि किस ब्लड ग्रुप के लोग चालाक होते हैं.

Blood Group का शरीर के बनावट पर भी असर पड़ता है. इसके हिसाब से शरीर के अंग होते हैं.

रिसर्च में पाया गया कि B+ ब्लड ग्रुप (B Positive Blood) के लोग दिमाग के तेज होते हैं.

इस ब्लड ग्रुप की खासकर लड़कियां सबसे ज्यादा एक्टिव होती हैं. इनकी सोचने-समझने की क्षमता ज्यादा होती है.

B+ ब्लड ग्रुप के लोगों के दिमाग में पेरिटोनियल और टेम्पोरल लोब के Cerebrum ज्यादा एक्टिव होते हैं.

जिससे उनकी याददाश्त और सोचने की शक्ति ज्यादा होती है. बी पॉजिटिव के बाद दूसरे नंबर पर O+ ब्लड ग्रुप आता है.