Feb 16, 2024, 04:55 PM IST

पीठ के दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है इन बीमारियों का संकेत

Anamika Mishra

थकान की वजह से पीठ में दर्द होना आम बात है, लेकिन कई बार ये बीमारियों का संकेत हो सकता है. ऐसे में इसे नजरअंदाज बिल्कुल न करें.

अगर आपकी रीड की हड्डी में दर्द हो रहा है तो बिना देरी किए, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

अगर आपको रीड की हड्डी में दर्द हो रहा है, साथ ही आपको पेशाब करने में दिक्कत आती है तो यह स्पाइनल स्टेनोसिस का संकेत हो सकता है.

अगर आपकी पीठ के दोनों हिस्सों में दर्द हो रहा है तो यह आपकी किडनी, इंटेस्टाइन या गर्भाशय के लिए ठीक नहीं है.

पीठ के दोनों साइड हो रहे दर्द को नजरअंदाज न करें. ऐसा करने से आपकी किडनी और यूरिनरी ट्रैक पर प्रभाव पड़ सकता है.

पीठ के ऊपरी हिस्से में नस दबने की वजह से भी दर्द हो सकता है.

अगर आपको पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द हो रहा है तो, ऐसे में पीठ के बाकी हिस्सों पर दबाव न डालें.

पीठ के निचले हिस्से में दर्द ब्लड कैंसर, स्लिप्ड डेस्क या ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारियों की ओर इशारा करता है.

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.