May 20, 2023, 04:37 PM IST

यूरिक एसिड को कंट्रोल कर देगा बेलपत्र का जूस, मिलेंगे 8 और फायदे

Nitin Sharma

शरीर में प्यूरिन की मात्रा ज्यादा होने पर यह टूट जाते हैं. इसी के बाद यूरिक एसिड बनता है. न्यूरिन के शरीर में बढ़ते ही यूरिक एसिड का लेवल हाई हो जाता है.

बेल के जूस में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ा देते हैं. यह वजन कम करने में भी सहायक है. 

हाई यूरिक एसिड से परेशान लोगों के लिए बेलमत्र का जूस संजीवनी के सामान है. यह मूत्रवर्धक है. यह यूरिक एसिड को पेशाब के रास्ते बाहर कर देता है.

गर्मियों में बेल का जूस बॉडी को हाइड्रेट रखता है. यह गठिया से लेकर जोड़ों में जमा यूरिक एसिड को फ्लश आउट कर देता है. 

उमरान मलिक ने 2022 में RCB के खिलाफ 157 KMPH की स्पीड से गेंद फेंकी. 

बेल का जूस पाचन तंत्र को भी बूस्ट करता है. यह गैस या जलन जैसी समस्या को जन्म नहीं लेने देता. 

बेल का जूस आंतों की ताकत को बढ़ा देता है. इसे आंत तेजी से प्रोटीन को पचा लेती है. 

बेल पत्र का जूस पाचन तंत्र को बूस्ट कर डाइजेंस्टिव एंजाइम को बढ़ावा देता है, जिसे प्यूरिन को आसानी से पचाया जा सकें. 

बेल का जूस शरीर में मौजूद प्रोटीन की मात्रा को अवशोषित कर देता है. यह प्रोटीन को शरीर की जरूरत से ज्यादा बढ़ने पर रोकता है.