Feb 12, 2024, 11:42 AM IST

बेर खाने से सेहत को मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे

Abhay Sharma

औषधीय गुणों से भरपूर बेर सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंंद माना जाता है, रोजाना सीमित मात्रा में इसके सेवन से कई गंभीर बीमारियां दूर होती हैं.

बता दें कि बेर पोषक तत्वों के साथ कई एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है. यही वजह है कि इसका इस्तेमाल दवाइयों को बनाने में भी किया जाता है. आइए जानते हैं क्या हैं इसके फायदे...

बेर में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है और फाइबर को पाचन के लिए अच्छा माना जाता है. ऐसे में अगर आप पाचन संबंधी समस्या से परेशान हैं तो बेर को डाइट में जरूर शामिल करें.

इसके अलावा बेर दिल की सेहत के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. ऐसे में अगर आप दिल को दुरुस्त रखना चाहते हैं तो रोजाना 4-5 बेर खाना शुरू कर दें.

बेर में आयरन और फास्फोरस भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो ब्लड सरकुलेशन को रेगुलेट करने में मददगार है. इतना ही नहीं, इससे एनीमिया की समस्या भी दूर होती है.

बता दें कि बेर में हड्डियों को स्वस्थ रखने के गुण होते हैं और इसमें कैल्शियम और फास्फोरस जैसे महत्वपूर्ण खनिज भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जिसके सेवन से हड्डियों का लचीलापन बढ़ता है और हड्डियां मजबूत होती हैं.

वहीं बेर में एंटी इंफ्लेमेटरी तत्व मौजूद होते हैं, जो शरीर में सूजन की परेशानी को दूर करने में मददगार हैं. अगर आप सूजन की समस्या से परेशान हैं तो रोजाना इसका सेवन करें. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.