Feb 14, 2024, 04:52 PM IST

आग से जल जाए स्किन तो तुरंत करें ये काम

Abhay Sharma

कई बार किचन में खाना बनाते समय, कुकर की भाप से, चाय से, गर्म तवे पर हाथ छू जाने से या फिर गर्म तेल के छीटें पड़ने से लोगों की स्किन जल जाती है.

ऐसे में लोग जलन से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के उपाय अपनाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे कारगर घरेलू उपायों के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

आग से जलने पर तुरंत हाथ ठंड़े पानी में डालें, ध्यान रहे इसके लिए बर्फ का इस्तेमाल न करें. क्योंकि इससे रक्त के प्रवाह सीमित हो जाती है, जिसके कारण समस्या और बढ़ जाती है.

स्किन जलने पर आप प्रभावित हिस्से पर एलोवेरा लगा सकते हैं. इसके लिए इसकी ताजी पत्तियों का जेल लगाएं. इससे जलन कम होगा. 

इसके अलावा जले हुए स्थान पर तुरंत शहद लगाएं. इसके लिए पहले गॉज पट्टी पर शहद लगाएं और जलने वाले जगह पर लगाएं. 

जली हुई जगह पर पहले पानी डालें और फिर तुरंत कच्चा आलू धोकर काटकर जली हुए त्वचा पर हल्का-हल्का रगड़ें, अगर रगड़ नहीं सकते तो इसका लेप बना कर लगाएं. 

इसके अलावा औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी के पत्तों का रस जले हुए स्थान पर लगाने से राहत मिलती है. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.