Jul 31, 2024, 09:53 AM IST

 गांठ और सूजन बोन कैंसर के शुरुआती लक्षण भी हो सकते हैं

Pooja

कैंसर सेल्स हड्डियों में फैलकर टिशूज को नुकसान पहुंचाते हैं जिससे बोन कैंसर का खतरा होता है.

शरीर में बोन कैंसर के शुरूआती लक्षण बहुत सामान्य से दिखते हैं लेकिन अचानक से गंभीर हो जाते हैं.

बोन कैंसर में भी हड्डियां कमजोर हो जाती हैं और हल्की सी चोट लगने पर फ्रैक्चर हो जाता है इसे पैथोलॉजिकल फ्रैक्चर कहते है.

बोन कैंसर के शुरुआती लक्षण में अकड़न, गतिशीलता में कमी के साथ रोज के कामों में दिक्कत महसूस होने लगती है.

वजन का घटना और बिना किसी कारण या काम किए शरीर में थकान महसूस होती है.

शरीर में कहीं भी बोन के आस-पास सूजन और गांठ बना नजर आए तो उसे चेक जरूर करा लें.

कैंसर से जुड़ा हड्डियों का दर्द, सामान्य हड्डियों के दर्द से अलग होता है यह समय के साथ बढ़ जाता हैं और रात में ज्यादा होता है.

शरीर हिलाने - डुलाने या अन्य कामों को में कठिनाई होने लगे तो इसे नजरअंदाज न करें.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें