Nov 18, 2023, 01:31 PM IST

2 इलायची दूर कर देंगी नपुंसकता

Nitin Sharma

घरों में मिलने वाले मसाले औषधी का काम करते हैं. इन्हीं मसालों में एक इलायची है, जो खाने में स्वाद घोलने के साथ ही सेहतमंद रखने में मदद करती है.

छोटी सी इलायची पुरुषों में शारीरिक क्षमता को बढ़ाती है. यह नपुंसकता को दूर करती है. 

इलायची के सेवन मात्र से ही दूसरी गंभीर समस्याएं खत्म हो जाती है. यह ओरल हेल्थ से लेकर यूरिन से जुड़ी समस्याओं को खत्म करती है.

हर दिन सुबह खाली पेट दो इलायची खाने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं. आइए जानते हैं.

हर दिन सुबह खाली पेट दो इलायची एक ग्लास दूध लेने पर नपुंसकता दूर होती है. यह शरीरिक क्षमता और स्पर्म काउंट को बढ़ाता है. 

इलायची का सेवन स्ट्रेस आउट करता है. यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. यह मूड फ्रेश करता है.

इलायची खाने शरीर की कमजोरी दूर हो जाती है. नियमित रूप से इसका सेवन उल्टी मतली से लेकर कब्ज जैसी समस्यओं से छुटकारा दिलाता है. 

अगर आप पाचन तंत्र की गड़बड़ी जैसे एसिडिटी, कब्ज, गैस से जूझ रहे हैं तो नियमित रूप से दो इलायची का सेवन शुरू कर दें.सभी समस्याओं से निजात मिल जाएगी.