Jan 17, 2024, 02:40 PM IST

15 लाख बुनकरों ने मिलकर तैयार किया रामलला के लिए वस्त्र 

Abhay Sharma

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह है और सभी लोग अपने आराध्य प्रभु राम को कुछ न कुछ प्राण प्रतिष्ठा के दौरान समर्पित करना चाह रहे हैं. इतना ही नहीं, देश-विदेश से अनेकों उपहार प्राण प्रतिष्ठा के लिए आ रहे हैं.  

इस बीच, 'दो धागे श्री राम के लिए' अभियान के तहत  अनुमानित 10 से 15 लाख बुनकरों ने मिलकर रामलला के लिए विशेष वस्त्र तैयार किए हैं, अब इन वस्त्रों को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंप दिया गया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेरिटेज हैंडवीविंग रिवाइवल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा तैयार राम लला के वस्त्रों के अर्पण कार्यक्रम में शामिल हुए.  

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कारीगरों के प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और खुद इन विशेष कपड़ों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि को सौंप दिए. 

बता दें कि कड़ाके की ठंड के बीच इन कपड़ो को श्री रामलला को पहनाया जाएगा. बता दें कि राम लला के लिए वस्त्र मुख्य रूप से रेशम से तैयार किए गए हैं और चांदी की जरी से सजाए गए हैं.

दरअसल कुछ दिनों पहले ही 'दो धागे श्री राम के लिए' अभियान शुरू किया गया था, इस अभियान में लाखों लोगों नें पंजीकरण किया और रमलला के लिए कपड़े बुनने के लिए एक साथ आए.

बता दें कि कपड़ों को तैयार करने के लिए ट्रस्ट ने अपने वर्कशॉप और शोरूम में ही सारी व्यवस्था की और 9 हैंडलूम लगाए, जिसमें एक एक कर रोज 80 हजार आम आदमी अपना अमूल्य सहयोग देने पहुंचते रहे.