Apr 30, 2024, 01:52 PM IST

TTS क्या है? कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों में क्यों है इसका खतरा

Abhay Sharma

कोरोनाकाल में कोविड-19 के संक्रमण से बचने और इससे होने वाली मौतों को रोकने के लिए दुनियाभर की दवा कंपनियां वैक्सीन बनाने की कोशिश में लग गई थीं. 

इसमें ब्रिटेन की फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका भी शामिल थी, बता दें कि भारत में एस्ट्रोजेनेका की इस वैक्सीन को कोविशील्ड नाम से लगाया गया था. 

कोविशील्ड वैक्सीन को लगाने के बाद इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर लगातार मुद्दे उठते रहे हैं, अब कंपनी ने भी स्वीकार कर लिया है कि TTS कोविशील्ड का एक रेयर साइड इफेक्ट है. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फॉर्म थ्रोम्बोसिस थ्रोमबोकाइटोपेनिया सिंड्रोम यानी TTS के कारण खून गाढ़ा होने लगता है और थक्का बनने लगते हैं. इतना ही नहीं इसके कारण प्लेटलेट्स में भी कमी हो सकती है.  

चिंता की बात यह कि यह ब्लड क्लोटिंग मुख्य रूप से ब्रेन और पेट में होती है. टीटीएस से हार्ट अटैक, स्ट्रोक, ब्रेन डैमेज जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. 

अगर आपने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाया है और इससे आपको थ्रोम्बोसिस थ्रोमबोकाइटोपेनिया सिंड्रोम हुआ है तो आपके शरीर में ये लक्षण नजर आ सकते हैं...

लगातार तेज सिरदर्द, धुंधला दिखना, सांस लेने में दिक्कत, सीने में दर्द, पैरों में सूजन, पेट में दर्द, हार्ट अटैक जैसे लक्षण, दाने, नाक और मसूड़ों से खून आना इसके लक्षणों में शामिल है. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.