Sep 15, 2023, 10:18 AM IST

आज दिल्ली में क्यों न खाएं छोले भटूरे, जानें वजह

Nitin Sharma

दिल्ली एनसीआर में छोले भटूरों की कई दुकानें मिल जाएंगी. इनमें कई फूड्स कॉर्नर ऐसे भी हैं, जिनके छोले भटूरे दिल्ली एनसीआर समेत दूसरे राज्यों में भी फेमस हैं.

इन छोले भटूरे कॉनर्स के खुलते ही लोगों की भीड़ लग जाती है. छोले भटूरे के शौकीन अपना नंबर आने का इंतजार करते हैं. 

अगर आप भी दिल्ली के छोले भटूरों के शौकीन हैं तो आज इनका स्वाद न ही चखें तो बेहतर होगा. 

आज दिल्ली में छोले भटूरे न खाने की वजह बारिश है. दरअसल ज्यादातर छोले भटूरे कॉनर्स पर बाहर ही खड़े होकर खाना पड़ता है. ऐसे में बारिश स्वाद और सेहत दोनों पर असर डाल सकती है. 

बारिश के साथ ही छोले भटूरों का सेवन आपकी हेल्थ बिगाड़ सकता है. यह स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है. 

घर की सब्जी के मुकाबले बाहर के छोले बहुत तीखें और मसालेदार होते हैं. साथ ही ऑयली भटूरे के साथ खूब पानी पिया जाता है, जो डाइजेशन को इफेक्ट करता है  

बारिश में ज्यादा ​तीखा खाने की वजह से पेट खराब हो सकता है. यह आपकी स्किन के लिए भी बहुत ही हानिकारक है.

एक्सपर्ट्स भी बारिश के मौसम में ज्यादा तीखा और ऑयली फूड्स को न खाने की सलाह देते हैं. इसकी वजह सेहत पर खराब असर पड़ना है.

आज दिल्ली एनसीआर में बारिश से मौसम तो जरूर सुहाना हुआ है, लेकिन स्ट्रीट फूड्स का स्वाद चखने वालों के लिए थोड़ी मुश्किल बढ़ गई है.