Sep 12, 2023, 05:20 PM IST

घर पर ही ठीक करना है डेंगू तो करें ये 5 काम

Ritu Singh

डेंगू संक्रमित मच्छर के काटने से होता है और बुखार से इसकी शुरुआत होती है.

डेंगू होने पर तेज बुखार के साथ तेज सिरदर्द, शरीर में दर्द, मितली, लाल दाने, पेट में दर्द, उल्टी, नाक या मसूड़ों से खून आना और अत्यधिक थकान शामिल हैं.

हालांकि डेंगू का कोई इलाज नहीं है, डेंगू में लक्षणों के आधार पर इलाज होता है. लेकिन घर पर आप कुछ बातों का ध्यान रखकर आसानी से डेंगू को मात दे सकते हैं.

डेंगू में पानी की कमी शरीर में बिलकुल न होने दें, नारियल पानी, नींबू का सर या जूस जितना हो सके पीते रहें. इससे बीमारी आसानी से ठीक होगी. मरीज हर दिन 4-5 लीटर तरल पदार्थ का सेवन करे.

किसी भी कीमत पर कोई दवा खुद से न लें. क्योंकि कई दवाएं या एंटीबॉयोटिक्स प्लेटलेट्स को कम कर देती हैं.

घर में बने काढ़े या यहां तक कि पपीते के पत्तों के रस से भी लेने से बचें क्योंकि कई बार इससे उल्टी और दस्त हो सकते हैं.

जितना हो सके आराम करें, क्योंकि आराम न करने से भी प्लेटलेट्स कम हो सकते हैं.