Jun 8, 2023, 01:14 AM IST

अगर आपके बच्चे में दिखते हैं ये लक्षण तो हो सकती है डायबिटीज, ऐसे करें इलाज

Manish Kumar

डायबिटीज असंतुलित डाइट लेने और बगड़ी हुई लाइफस्टाइल के कारण होती हैं. हालांकि कई बार  डायबिटीज जेनेटिकल भी पैरेंट्स से बच्चों में ट्रांसफर हो जाती है.

अगर बच्चों में डायबिटीज के लक्षणों की पहचान जल्दी कर लेने से डायबिटीज को बेहतर तरीके से रोका जा सकता है. 

आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षण बताएंगे जिनकी मदद से पहचान कर पाएंगे कि आपके बच्चे को  डायबिटीज है या नहीं, साथ ही किस तरह से आप बच्चों की डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं.

आपके बच्चे को बार-बार पेशाब आ रहा है तो सतर्क हो जाइए, ये डायबिटीज का सबसे कॉमन लक्षण हैं.

शरीर में हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए शरीर को पानी की आवश्यकता होती है. अगर आपके बच्चे को ज्यादा प्यास लगती है तो ये भी मधुमेह का संकेत हो सकता है.

बच्चों में अचानक वजन कम होना या बढ़ना डायबिटीज का संकेत हो सकता है.

Diabetes बच्चों को थका हुआ और कमजोर महसूस करा सकती है, क्योंकि बच्चों की कोशिकाएं ऊर्जा के लिए ग्लूकोज का प्रभावी ढंग से यूज नहीं कर पाती हैं.

घाव या जख्मों को ठीक होने में ज्यादा समय लगना भी डायबिटीज का संकेत हो सकता है, क्योंकि हाई ब्लड शुगर लेवल शरीर की प्राकृतिक उपचार प्रक्रियाओं को प्रभावित करता है.

शरीर में ग्लूकोज का उपयोग ठीक ढंग से ना हो पाने के कारण बच्चों को नॉर्मल बच्चों के मुकाबले बार-बार ज्यादा भूख लगती है.

डायबिटीज आंखों में रक्त वाहिकाओं को प्रभावित करता है जिससे धुंधला दिखाई देता है. अगर आपके बच्चे को बिना चश्मे के ब्लर दिखाई देता है तो सावधान हो जाइए.

एक बार डायबिटीज हो जाए तो उसे जड़ से मिटा पाना बेहद मुश्किल होता है लेकिन बच्चों की डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए आप उन्हें हेल्दी डाइट दें, एक्सरसाइज करवाएं साथ ही साथ डायबिटीज को लेकर उन्हें जागरूक करें और डॉक्टर्स से हफ्ते में एक बार जरूर मिलें.