Apr 6, 2024, 02:29 PM IST

स्किन पर दिखने वाले ये 6 निशान देते हैं डायबिटीज का संकेत

Nitin Sharma

आज के समय में खराब लाइफस्टाइल की वजह से कम उम्र में ही लोग खतरनाक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. इन्हीं में से एक डायबिटीज है.

डायबिटीज उन घातक बीमारियों में से एक है, जिसे व्यक्ति को जीवनभर झेलना पड़ता है. 

अगर आपके शरीर में किसी भी हिस्से पर गहरे काले धब्बे होने लगते हैं तो यह डायबिटीज का ही एक संकेत हैं.

​स्किन पर खुजली या अचानक से तेज दर्द होना हाई डायबिटीज का लक्षण है. 

शरीर में कोई हल्की चोट को भी ठीक होने में ज्यादा समय लगे तो ब्लड शुगर जरूर जांच करा लें. यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है. 

किसी भी व्यक्ति के अंडरआर्म और गले पर काले पैच बनने या फिर इस स्थान को टच करने पर नर्म सा महसूस होना ब्लड शुगर बढ़ने का इशारा करता है.

अगर आपकी स्किन पर लाल, पीले या फिर ब्राउन धब्बे दिखाई देने लगे तो समझ लें कि यह प्री डायबिटीज के लक्षण हैं.

आपकी स्किन बहुत रूखी और बेजान पड़ गई है तो यह डायबिटीज का लक्षण हो सकता है.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.