Sep 5, 2024, 11:49 PM IST

किचन में रखी सोंठ 6 बीमारियों के लिए रामबाण, ऐसे करें इस्तेमाल

Meena Prajapati

आपके किचन में रखी सोंठ आपकी कई बीमारियों के इलाज में कारगर है.  अदरक का सूखा हुआ रूप ही सोंठ है.

सर्दी, खांसी, जुकाम से लेकर दांतो की कई बीमारियों को छूमंतर करने में सोंठ कारगर है. 

जब मेडिकल साइंस विकसित नहीं हुआ था तब ऐसे ही घरेलु उपायों से लोग अपना इलाज करते थे. 

जुकाम होने पर गुनगुने पानी में सोंठ डालकर पीने से फायदा मिलता है. 

जुकाम 

मसूड़ों में सूजन होने पर थोड़ा सा सोंठ का चूर्ण पानी के साथ पीने से समस्या दूर हो सकती है. 

मसूड़ों की सूजन

सोंठ, छोटी हरड़ और नागरमोथा का चूर्ण बराबर मात्रा में गुड़ में मिलाएं और छोटी-छोटी गोलियां बनाएं और दिन में 3-4 चूसने से खांसी दूर भाग जाती है. 

खांसी

सोंठ, जूीरा और सेंधा नमक का चूर्ण मट्ठे में मिलाकर पीने से मल बंधता है और दस्त की समस्या रुकती है.

दस्त

सोंठ और बेलफल का गर्म काढ़ा बनाकर पीने से उल्टी में आराम मिलता है.

उल्टी रोके

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य  जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है. समस्या होने पर नजदीकी डॉक्टर से मिलें.