Mar 7, 2024, 03:54 PM IST

मुगल सम्राट अकबर इस बीमारी के कारण रह गया था अनपढ़

Ritu Singh

मुगल सम्राट अकबर अनपढ़ था और इसके पीछे कारण एक बीमारी थी.

अकबर को डिस्लेक्सिया था और इस बीमारी के चलते ही उसके पढ़ने की क्षमता क्षीण हो गई थी.

डिस्‍लेक्सिया में बच्‍चे को शब्‍दों को पढ़ने में दिक्‍कत होती है. इसमें बच्‍चा ठीक से लिख भी नहीं पाता है.

 डिस्‍लेक्सिया एक तंत्रिका तंत्र से जुड़ी आनुवंशिक बीमारी या न्‍यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है. इसलिए इसके लक्षण शरीर में नहीं दिखाई देते.

डिस्लेक्सिया तब होता है, जब दिमाग को ध्वनियों और प्रतीकों (अक्षरों) को जोड़ने में कठिनाई होती है. 

ये समस्याएं जन्म से मौजूद होती हैं और वर्तनी और लेखन संबंधी गड़बड़ियां होने लगती हैं.

डिसकैलकुलिया के लक्षण में बच्चा सामान्य अंकों को भी सही से नहीं जोड़ पाता है. वह यह भी बता नहीं पाता कि 6 बड़ा है या 8.

ब भी अंकों को जोड़ने-घटाने की बात आती है बच्चा बहुत घबरा जाता है और उसे एंग्जाइटी होने लगती है. 

सामान्य जोड़, घटाव, गुणा भाग उसे समझ में नहीं आता. अक्षरों को पहचाने में भी मुश्किल होती है.