Sep 23, 2024, 01:29 PM IST

Fatty Liver का कैसे लगाएं पता? जानें क्या हैं इसके शुरुआती लक्षण   

Abhay Sharma

फैटी लिवर एक ऐसी समस्या है, जिसमें अधिकांश लोगों को इसके कोई लक्षण जल्दी महसूस नहीं होते हैं. हालांकि, शरीर इसका कुछ न कुछ संकेत जरूर देता है.

लेकिन ज्यादातर लोग इसे समझ नहीं पाते हैं. ऐसे में आज हम आपको फैटी लिवर के कुछ ऐसे शुरुआती लक्षण बता रहे हैं, जिन्हें इग्नोर करना भारी पड़ सकता है. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द, सामान्य थकान, मतली और भूख न लगने जैसे लक्षण फैटी लिवर की ओर इशारा करते हैं. 

इसके अलावा वजन का कम होना, पैरों में सूजन, आंखों और त्वचा का पीला पड़ना, त्वचा में एलर्जी और खुजली होने जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं.  

अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण नजर आएं तो इसे हल्के में न लें और तुरंत किसी हेल्थ एक्सपर्ट से मिलकर फैटी लिवर की जांच कराएं. 

इसके अलावा अगर आप फैटी लिवर की समस्या से जूझ रहे हैं तो जीवनशैली और खानपान पर खास ध्यान दें. साथ ही फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाएं.

ऐसे में फैटी लिवर के लक्षणों को पहचान कर और इन बातों को ध्यान में रखकर आप फैटी लिवर की समस्या से राहत पा सकते हैं. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.