Jul 27, 2023, 09:54 PM IST

Eye flu क्यों होता है?

DNA WEB DESK

आई फ्लू या पिंक आई के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं.

कंजक्टिवाइटिस की वजह से लोग परेशान हैं.

यह बेहद संक्रामक स्थिति होती है जब कंजंक्टिवा में सूजन हो जाता है.

आंख के सफेद हिस्से और पलकों के अंदरूनी हिस्से को ढंकने वाली पारदर्शी परत संक्रमित हो जाती है.

आंखों में फ्लू बैक्टीरिया, एलर्जी, केमिकल या आंख में फंसी हुई किसी अपशिष्ट पदार्थ की वजह से होता है.

यह एक संक्रामक बीमारी है, जो संक्रमित व्यक्ति या उसके आंसुओं के संपर्क में आने से फैलता है. 

यह छींकने की वजह से भी फैल सकता है. बारिश में यह ज्यादा फैलता है. इसकी वजह नमी होना है.

यह एडिनोवायरस, रुबेला वायरल, हार्पेस सिंप्लेक्स वायरस की वजह से भी फैलता है. 

लोग बार-बार अपनी आंखों पर हाथ ले जाते हैं और सर्दी जुकाम से जूझते हैं. 

इससे बचने के लिए हाथों से आंखों न टच करें, हाथों को सैनिटाइज करें, साफ सफाई रखें, किसी दूसरे के तौलिए का इस्तेमाल न करें. 

ज्यादा तबीयत खराब हो तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें.