Jul 28, 2023, 01:41 PM IST

एक्सपर्ट ने बताया, जिसकी आंख है लाल क्या उसे देखने से फैलता है Eye Flu

Nitin Sharma

मानसून और बाढ़ के बीच आई फ्लू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. आई फ्लू को कंजंक्टिवाइटिस और पिंक आई भी कहा जाता है. यह एक वायरस इंफेक्शन है तेजी से फैलता है. 

Eye Flu संक्रमण होने पर आंखें लाल होने के साथ ही खुजली, दर्द, सूजन और पानी आना शुरू हो जाता है. आंखों में गंदगी सी जम जाती है.

Eye Flu कंजंक्टिवाइटिस होने पर ज्यादातर लोग काला चश्मा लगा लेते हैं. इसकी वजह लोग मानते हैं कि यह इंफेक्शन लाल आंखों को देखने से फैल जाता है.

लोग किसी से भी आंखें मिलाने से बचते हैं, लेकिन सच्चाई इसके बिल्कुल उल्ट है. 

आई एक्सपर्ट बताते हैं कि यह फ्लू किसी संक्रमित की आंखों में देखने से नहीं बल्कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से होता है. 

एक्सपर्ट के अनुसार, आई फ्लू से बचने के लिए किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें. जैसे उसे हाथ न मिलाएं. खांसी जुकाम होने पर थोड़ा दूर रहें. एक ​तौलिया या रुमाल का इस्तेमाल न करें.

हाथों को बार बार धोएं, बारिश में भिगने से बचें, हाथों से बार बार आंखों को टच न करें. ठंडे पानी से आंखों को धो लें.