Mar 17, 2024, 05:25 PM IST

Fatty Liver के इन लक्षणों को भूलकर भी न करें अनदेखा

Abhay Sharma

फैटी लिवर, लिवर से जुड़ी एक गंभीर समस्या है, जिसके कारण लिवर का फंक्शन प्रभावित होता है और इसका सबसे बड़ा कारण है खराब लाइफस्टाइल और गड़बड़ खानपान.

यह एक ऐसी गंभीर समस्या है, जिसके कारण मरीज का लिवर काम करना बंद कर सकता है. इसलिए इसके लक्षणों को भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फैटी लिवर की समस्या होने पर हमारा शरीर कुछ संकेत देता है, जिसे समय पर पहचान कर इसका इलाज शुरू कर देना चाहिए. आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में... 

  फैटी लिवर की समस्या होने पर पेट की ऊपर दाहिने ओर दर्द हो सकता है और ऐसी स्थिति में भूख कम होने लगती है और कुछ लोगों का वजन भी तेजी से गिरने लगता है.

वहीं आंखों का रंग पीला होना, साथ ही पैरों में हल्की सूजन बने रहना और हर वक्त थकान और कमजोरी की समस्या होना भी फैटी लिवर का संकेत हो सकता है. 

ऐसे में शरीर में अगर आपको ऐसे लक्षण नजर आएं तो तुरंत डाॅक्टर को दिखाएं और इसका जांच के बाद इलाज शुरू करवाएं. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.