Mar 18, 2024, 02:36 PM IST

कहीं आप भी तो नहीं चटकाते उंगलियां? हो सकती है ये गंभीर समस्या

Abhay Sharma

 हम में से कई लोगों को उंगलियां चटकाने की आदत होती है. अक्सर लोग खाली समय में या फिर बोर होने पर उंगलियां चटकाने लगते हैं. 

लेकिन, आपकी इस आदत की वजह से आपको गंभीर शारीरिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है और यह समस्या केवल उंगली चटकाने से ही नहीं, बल्कि गर्दन और पीठ चटकाने से भी हो सकता है.   

दरअसल शरीर के जोड़ों में एक प्रकार का फ्लूइड पाया जाता है और जोड़ों में मौजूद इन फ्लूइड के बीच गैस भरी रहती है. 

ऐसे में उंगलियां चटकाते वक्त इन जोड़ों के बीच मौजूद गैस यानी कार्बन डाइ ऑक्साइड के बुलबुले फूटने लगते हैं और इससे गैस निकलती है.  

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार उंगलियों के चटकने पर इसी गैस के रिलीज होने की आवाज सुनाई देती है. बार-बार उंगलियां चटकाने से भयंकर दर्द के साथ जोड़ों में सूजन की समस्या हो सकती है. 

इतना ही नहीं ज्यादा उंगलियां चटकाने से लिगामेंट इंजरी का खतरा बढ़ सकता है और ये इंजरी किसी को भी आगे जाकर नुकसान पहुंचा सकती है.   

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.