Mar 23, 2024, 09:44 AM IST

 खून में गंदा कोलेस्ट्रॉल जमा होने पर दिखते हैं ये लक्षण

Ritu Singh

घरेलू आहार से भी अक्सर कोलेस्ट्रॉल को बढ़ा देते हैं. इसके क्या लक्षण होते हैं, जान लें.

चेहरे, हाथ और पैरों में सूजन

सीने में दर्द या असहनीय दबाव महसूस होना

सांस लेने में दिक्क्त .

अचानक चक्कर आना.

नपुंसकता जैसी यौन समस्याएं.

पैरों में ठंड या झुनझुनी

पेट की चर्बी या वजन बढ़ना

अगर इनमें से कुछ भी दिक्कत अगर महसूस हो तो तुरंत कोलेस्ट्रॉल की जांच कराएं.