Dec 31, 2023, 02:06 PM IST

शीशम के पत्तों में छिपा है स्किन-नसों से जुड़ी इन 5 बीमारियों का इलाज

Abhay Sharma

शीशम के पेड़ को आयुर्वेद में बहुत ही गुणकारी बताया गया है. आयुर्वेद के अनुसार इस पेड़ के पत्तों में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. 

इस पेड़ के पत्तों के इस्तेमाल से नसों-त्वचा संबंधी रोगों से छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं किन बीमारियों में फायदेमंद हैं शीशम के पेड़ के पत्ते और क्या हैं इसके फायदे...

पैर की नसों में दर्द हो रहे दर्द से छुटकारा पाने के लिए साइटिका में शीशम की 40 ग्राम छाल को 250 ग्राम पानी में उबालें, फिर एक चौथाई पानी रह जाने पर इसे छानकर फिर से उबालें और गाढ़ा काढ़ा बना लें. इसके बाद इसका तीन बार 10-10 ग्राम मिक्सचर दूध के साथ लें. 

 छालों से निजात पाने के लिए शीशम के 10-15 पत्तों को पानी में उबालकर काढ़ा बनाए और इसे 21 दिन तक सुबह-शाम पीने से फायदा मिलेगा. 

इसके अलावा जिन महिलाओं को यूरिन इंफेक्शन से काफी दिक्कत होती है, उन्हें हर दिन 2-3 बार शीशम के पत्तों का 50 ग्राम काढ़ा जरूर पीना चाहिए. 

वहीं स्किन पर खुजली, ड्राईनेस और जलन के इलाज के लिए शीशम का तेल लगा सकते हैं. इसमें Anthelmintic गुण होते हैं, जो इस दर्द से राहत दिलाने में मदद करते हैं. 

अक्सर कई बीमारियों में मरीज को उल्टी लग जाती है, ऐसे में इस लक्षण से राहत पाने के लिए शीशम के पत्तों का 1 कप काढ़ा जरूर पीएं.