Sep 12, 2024, 11:04 PM IST

इन संकेतों से पता चलता है किडनी डैमेज

Sumit Tiwari

मानव शरीर में किडनी सबसे महत्वपूर्ण अंगों में एक हैं. 

किडनी शरीर में अच्छी चीजों को छानकर अलग और गंदी चीजों को अलग कर देती है. 

अगर किडनी अपना काम ठीक से न करें तो शरीर में गंदी चीजों का अंबार लग जाएगा. 

ऐसे में किडनी का ठीक रहना हमारी सेहत के लिए बुहत जरुरी है. 

अगर आप काम करते-करते जल्दी थक जाते है तो ये किडनी खराब होने का एक संकेत हो सकता है. 

खून नें टॉक्सिन का बनना, नींद पूरी करने में मुश्किल होना ये भी वार्निंग साइन हो सकता है. 

अगर स्किन में अक्सर खुजली होती रहती है तो ये भी किडनी के खराब होने की निशानी है. 

बार-बार पेशाब लगना किडनी में खराबी होने का संकेत देती है. 

पैरों और टखनों में स्वालिंग भी किडनी में खराबी का संकेत हैं. 

अगर ये संकेत नजर आते हैं तो एक बार डॉक्टर का परामर्श जरूर लेना चाहिए.