Sep 7, 2024, 11:37 AM IST

साल में एक बार महिलाएं जरूर करवाएं ये टेस्ट

Anamika Mishra

महिलाओं को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए, ऐसे में साल में एक बार उन्हें ये टेस्ट जरूर करवाना चाहिए. 

महिलाओं को साल में एक बार विटामिन b12 का टेस्ट करवाना चाहिए. 

बढ़ती उम्र के साथ थायराइड का खतरा भी बढ़ता है, ऐसे में थायराइड पैनल कारएं. 

साल में एक बार आयरन टेस्ट जरूर करवाना चाहिए. 

बढ़ती उम्र के साथ डायबिटीज का खतरा भी बढ़ता है ऐसे में Hba1C यानी ब्लड ग्लूकोस का टेस्ट जरूर करवाना चाहिए. 

साल में एक बार लिपिड पैनल टेस्ट करवाना भी जरूरी होता है. 

बदलती लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से हारमोंस ऊपर-नीचे हो सकते हैं, ऐसे में हार्मोन पैनल जरूर कराएं. 

शरीर में कैल्शियम की कमी से हड्डियां कमजोर हो सकती है ऐसे में कैल्शियम टेस्ट जरूर करवाएं.

एचएस सीआरपी टेस्ट हार्ट की जांच के लिए होता है जो बेहद जरूरी होता है.