Aug 23, 2024, 05:27 PM IST

मसूड़ों के दर्द से तुरंत आराम दिलाते हैं ये नुस्खे

Abhay Sharma

आपको आस-पास ऐसे कई लोग मिल जाएंगे, जिन्हें अक्सर मसूड़ों में दर्द, सूजन की शिकायत रहती है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं.  

अगर आपको भी मसूड़ों में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है, तो इन आसान उपायों की मदद से इससे छुटकारा पा सकते हैं. 

अमरूद की पत्तियां मसूड़ों के लिए बहुत लाभकारी होती हैं, मसूड़ों में दर्द की समस्या है तो अमरूद की ताजी पत्तियों को अच्छे से धोकर 2 से 3 मिनट चबाएं. 

मसूड़ों को मजबूत बनाए रखने के लिए नमक पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए थोड़े पानी में नमक डालकर गर्म कर लें, फिर इससे कुल्ला करें. 

इसके अलावा पुदीने का तेल मसूड़ों के संक्रमण को रोकने में मदद करता है. इस तेल को मसूड़ों पर लगाने से संक्रमण का खतरा कम रहता है.

ग्रीन टी मसूड़ों की सूजन को कम करने में मदद करती है. इसके लिए एक टी बैग का उपयोग कर ग्रीन टी बनाएं और ठंडा होने के बाद सेवन करे.

ध्यान रहे कि अत्यधिक मात्रा में कैफीन दांतों में दाग का कारण बन सकता है, इसलिए सीमित मात्रा में ही इसका सेवन करें, आपको जल्द ही फायदा दिखेगा. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.