Oct 20, 2024, 01:52 PM IST

शरीर में कैसे होती है कैंसर की शुरूआत

Anamika Mishra

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है. 2010 में भारत में 14 लाख से अधिक कैंसर के मामले दर्ज किए गए हैं.

शरीर में कैंसर की शुरुआत होने पर 90 फीसदी लोगों को इसके बारे में पता नहीं चलता है. 

डॉक्टर्स बताते हैं कि शरीर में कैंसर की शुरुआत जीन म्यूटेशन की वजह से होती है. 

जीन म्यूटेशन कैंसर का शुरूआती चरण होता है. 

शरीर के किसी भी अंग में जब सेल्स तेजी से अनियंत्रित होने लगते हैं तो वो कैंसर का रूप ले लेते हैं. 

सेल्स बढ़ने के बाद ये सेल्स एक ग्रुप बनाकर ट्यूमर फॉर्म करते हैं जो पहले मटर के बराबर होता है.

कैंसर सेल्स एक अंग से दूसरे अंग में फैलने लगते हैं. इसे मेटास्टेसिस कहते हैं. 

मेटास्टेसिस के दौरान यदि व्यक्ति को इलाज नहीं मिलता है तो कैंसर पूरे शरीर में फैल जाता है और वो ट्यूमर क्या रूप ले लेता है.

ऐसे में व्यक्ति की जान बचाना बेहद मुश्किल हो जाता है.