Sep 16, 2024, 06:18 PM IST

कितने दिनों तक रह सकता है वायरल बुखार? 

Abhay Sharma

इन दिनों वायरल बुखार के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. बता दें कि बुखार जब किसी वायरल संक्रमण की वजह से होता है, तो उसे वायरल बुखार कहते हैं.  

ऐसी स्थिति में मरीज को शरीर में दर्द, भूख न लगना, जी मिचलाना, सिरदर्द, गाढ़ा पेशाब होना, उल्टी आना, कब्ज जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं. 

इसके अलावा शरीर गर्म रहना, डिहाइड्रेशन, मांसपेशियों में दर्द और ठंड लगना आदि भी वायरल बुखार के लक्षण हो सकते हैं, इन लक्षणों को अनदेखा न करें.

आमतौर पर लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि आखिर वायरल फीवर कितने दिनों तक रह सकता है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में... 

एक्सपर्ट्स के मुताबिक ज्यादातर मामलों में वायरल बुखार लगभग 3 से 4 दिनों में ठीक हो जाता है, कई मामलों में यह एक सप्ताह तक भी रह सकता है.   

डेंगू जैसे लक्षण हैं तो वायरल एक सप्ताह से 10 दिन या उससे ज्यादा समय तक भी रह सकता है. ऐसी स्थिति में इसपर खास ध्यान देना चाहिए.  

इसके अलावा वायरल फीवर कितने दिनों तक रह सकता है यह संक्रमित व्यक्ति के इम्यून सिस्टम और फीवर के प्रकार पर भी निर्भर करता है. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.